रायपुर में नशे के सिंडिकेट का भंडाफोड़

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कबीरनगर थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एक ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए दो युवतियों समेत 5 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।

अफगानिस्तान से लाई गई हेरोइन

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में मनमोहन सिंह, जसप्रीत कौर, दिव्या जैन, विजय मोटवानी और नितिन पटेल के नाम शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गैंग लंबे समय से नशे की तस्करी में सक्रिय था और राजधानी में इसकी मजबूत सप्लाई चेन तैयार करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस की बड़ी उपलब्धि

कबीरनगर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई को रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। संभावना है कि आज पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। इस ऑपरेशन से न केवल एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि शहर में फैल रही नशे की जड़ पर भी करारा प्रहार किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!