CG News: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा खंडन की घटना ने राज्य की जनता में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। रायपुर के तेलीबांधा VIP चौक में स्थापित इस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने आज राजधानी रायपुर में महाबंद का आह्वान किया है। पार्टी का कहना है कि यह केवल तोड़फोड़ नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आस्था और अस्मिता पर सीधा हमला है।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेताओं ने बयान जारी करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को राज्योत्सव से एक दिन पहले रायपुर बंद का फैसला छत्तीसगढ़िया संस्कृति, धर्म और अस्मिता की रक्षा के लिए लिया गया है। उन्होंने सभी व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, श्रमिकों और नागरिकों से बंद में सहयोग करने की अपील की है। पार्टी ने कहा, “यह शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एक दिवसीय बंद होगा, जो हमारी विवशता है।”

नेताओं ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा खंडन जैसे कृत्य राज्य की पहचान को मिटाने की कोशिश हैं। कुछ तत्व लगातार छत्तीसगढ़ियों की आस्था को ठेस पहुंचाने और स्वाभिमान को ललकारने में लगे हुए हैं। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए वास्तविक अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस और प्रशासन अब तक अपराधियों को पकड़ नहीं पाए हैं, जबकि यह इलाका हाई-सेक्योरिटी जोन है और वहां सैकड़ों CCTV कैमरे मौजूद हैं।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने कहा कि यह आंदोलन राज्य की अस्मिता की रक्षा के लिए है और तब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!