रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन हुई मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। Raipur Crime News के अनुसार, यह वारदात 9 अगस्त 2025 को श्याम नगर बरझाड चौक के पास हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और त्यौहार के दिन काम पर नहीं गया था। दोपहर करीब 2:30 बजे वह कपूर होटल के पास मोबाइल देख रहा था, तभी आरोपी सन्नी सिंधी और छुन्नू अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने मोबाइल छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी।

शोर सुनकर पीड़ित का भाई बोंगो उर्फ दीपक विश्वकर्मा, मुकेश महानंद, दीपक और करण बघेल मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने इन्हें भी मारा-पीटा। सन्नी सिंधी ने लोहे का पंच निकालकर बोंगो के सिर, कान और गाल पर वार किया, जिससे गंभीर चोट आई। बाकी तीनों को भी हल्की चोटें आईं।

आरोपी मोबाइल तोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल कराया और आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोग इस घटना को इलाके की कानून-व्यवस्था पर सवाल मान रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!