रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है। इससे मौसम में ठंडक तो आई है, लेकिन साथ ही कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि इसके बाद मानसून के कमजोर होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जो सिस्टम प्रदेश में सक्रिय है, वह धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में अब तक 433.4 मिमी बारिश (Rainfall) हो चुकी है। इस महीने सिर्फ 6 दिनों 23 जुलाई से 28 जुलाई तक ही 133 मिमी पानी गिरा है। पिछले 10 वर्षों में केवल दो बार ही जुलाई में इतना अधिक पानी बरसा है।

प्रदेश की राजधानी रायपुर में इस महीने अब तक 428 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं दुर्ग (Durg) में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा वर्षा रघुनाथ नगर (Raghunath Nagar) में 3 सेमी मापी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!