मध्य प्रदेश। मानसून की विदाई होते-होते मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर को इंदौर-जबलपुर संभाग सहित प्रदेश के 15 जिलों में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आज अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। यात्रियों और किसानों को मौसम के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक्टिव निम्न दवाब क्षेत्र और एक चक्रवात की सक्रियता के कारण प्रदेश में मौसम अचानक बदल गया है। यह सिस्टम अगले 24 घंटों में कमजोर होकर प्रभाव कम करेगा, लेकिन 24 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

इसके साथ ही विभाग ने चेताया है कि तीन दिन बाद रात के तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। हालांकि, दिन के तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा और दिन में धूप खिली रहेगी। अक्टूबर माह में मौसम में इसी प्रकार के बदलाव जारी रहने की संभावना है। नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज ठंड का असर महसूस होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!