

छत्तीसगढ़ : के रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है। Chhattisgarh train cancelled की नई सूचना के अनुसार, रेलवे ने राज्य से गुजरने वाली कुल 14 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। यह निर्णय राजनांदगांव–नागपुर रेल खंड में तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने के काम के कारण लिया गया है। इसी क्रम में तुमसर रोड यार्ड पर नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा, जो 24 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस तकनीकी कार्य के चलते 14 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी। इसके अलावा, कुछ लोकल ट्रेनें बीच रास्ते में ही समाप्त होंगी, जबकि दो ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना होंगी। इससे खासतौर पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
24 से 31 जनवरी 2026 के बीच तुमसर रोड–तिरोडी, तिरोडी–तुमसर रोड, इतवारी–तिरोडी, बालाघाट–इतवारी–तिरोडी और इतवारी–बालाघाट जैसी कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, 28 से 31 जनवरी के बीच दुर्ग–गोंदिया, गोंदिया–दुर्ग, डोंगरगढ़–गोंदिया और इतवारी–गोंदिया रूट की मेमू सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें और वैकल्पिक साधनों की योजना बनाकर ही सफर करें। हालांकि, यह अस्थायी असुविधा भविष्य में बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए जरूरी बताई जा रही है। अंत में, Chhattisgarh train cancelled की यह स्थिति यात्रियों के लिए चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन विकास कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार और सुविधा दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।






















