

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामनगर क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रामनगर निवासी युवा और सक्रिय समाजसेवी राहुल जायसवाल को शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल रामनगर के लिए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
दरअसल यह नियुक्ति शिक्षा, विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों के प्रभावी समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। राहुल जायसवाल को यह जिम्मेदारी उनकी समाज के प्रति सक्रिय भूमिका, जनसेवा भावना और युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए दी गई है।
आपको बता दे कि अब सांसद प्रतिनिधि के रूप में राहुल जायसवाल अब स्कूल की समस्याओं, आवश्यकताओं और विकास कार्यों को सीधे सांसद चिंतामणि महाराज तक पहुंचाएंगे और शासन स्तर पर संवाद स्थापित कर समाधान की दिशा में पहल करेंगे। स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने राहुल की नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए इसे क्षेत्र के लिए सकारात्मक पहल बताया है।
राहुल जायसवाल ने सांसद महाराज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है और वे अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं को सशक्त बनाने और विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दी जाएगी।राहुल की इस नियुक्ति से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और सभी ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।





















