विशवास गुप्ता
राजपुर – नगर के मुख्यमार्ग पे लगातार घुमंतू मवेशियों के समस्या से नगरवासी परेशान रहते हैं जिसको लेकर नगरवासियों के द्वारा सोशल मीडिया पे समस्या को लेकर जवाबदारों का ध्यान आकर्षण कराने की कोशिश की जाती हैं
वहीं सड़को पे मवेशियों के रहने से कई बार दुर्घटना में कई मवेशी की मौत हो चुकी हैं जिसको लेकर पूर्व में राजपुर के हिन्दू एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राजपुर के समक्ष ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया था कि नगर पंचायत राजपुर एवं आस पास के मुख्य मार्ग में आये दिन तेज गति वाहन के कारण सड़क किनारे चलने वाले पशु की दुर्घटना हो जा रही है जिसके कारण कई पशु गंभीर रूप से घायल हो रहे है और कई पशुओं की मृत्यु हो गई हैं  वहीं तेज गति वाहन एवं भारी वाहनों के गतियों में नियंत्रण किया जाये और साथ ही पशुओं में रेडियम पट्टी बांधा जाए वहीं पशुधन विभाग के खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राम लखन राम ने बताया कि वर्तमान में सिंघ वाले सड़कों पे घुमंतू मवेशियों पे रात में सुरक्षा के व्यवस्था अनुरूप रेडियम स्टीकर लगाया जा रहा हैं वहीं रेडियम स्टीकर लगाने के दौरान डॉ पुनीत तिर्की, पशु ड्रेसर देवकुमार, रविन्द्र भगत उपस्थित थे!

निकाय के कर्मचारी  प्रतिदिन सड़को से मवेशियों को दूर करने की कोशिश करते हैं लेकिन जैसे कर्मचारी वापस जातें हैं वैसे ही मवेशी पुनः सड़को पे आ जाते हैं जिससे सड़कों पे मवेशियों की समस्या बनी रहती हैं!

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!