अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले के कला केंद्र मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में लगाए गए विभागीय स्टॉलों में जनसंपर्क विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्टॉल में बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा पहुंचे।

राज्योत्सव समारोह के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, मछलीपालन, पशुधन विकास विभाग मंत्री  रामविचार नेताम ने स्टॉल का अवलोकन किया।जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और प्रदेश के विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदर्शनी, पोस्टर, पुस्तिकाओं और प्रकाशनों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई गई। विभागीय स्टॉल पर युवाओं के लिए “जनमन”, “विकास की प्रगति” सहित कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया गया।

इन पुस्तकों में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, नवीन योजनाओं की रूपरेखा, प्रमुख उपलब्धियों, राज्य के विकास क्रम, ग्रामीण उत्थान, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण के क्षेत्रों में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी संकलित है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने इन प्रकाशनों को अत्यंत उपयोगी बताया।

राज्योत्सव के दौरान जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने नागरिकों को आकर्षित किया। दर्शकों ने राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों को देखकर गर्व और उत्साह व्यक्त किया।

जनसंपर्क विभाग के अधिकारी  अजित एक्का ने बताया कि विभाग का उद्देश्य शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के साथ-साथ युवाओं को उपयोगी सूचना एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है।

राज्योत्सव के अवसर पर विभागीय स्टॉल में आम नागरिकों, विद्यार्थियों और आगंतुकों की निरंतर भीड़ बनी रही, जिससे यह स्टॉल पूरे आयोजन का आकर्षण बना बड़ी संख्या में युवाओं को अध्ययन सामग्री वितरित किए गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!