

अम्बिकापुर: अपर कलेक्टर सुनील नायक की अध्यक्षता में जिले के मेसर्स मां कुदरगढ़ी स्टील्स प्रा. लि. की प्रस्तावित बॉक्साइट खनन परियोजना के लिए निर्धारित लोक जनसुनवाई 2 दिसम्बर 2025 को दोपहर 11 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कमलेश्वरपुर के समीप हैलीपैड मैदान में शांतिपूर्ण एवं सुसंगठित तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
कंपनी द्वारा ग्राम सपनादर, तहसील मैनपाट के विभिन्न खसरा नंबरों में फैले कुल 171.136 हेक्टेयर क्षेत्र में 127800 टन प्रतिवर्ष की बॉक्साइट खनन क्षमता वाली परियोजना प्रस्तावित है। परियोजना प्रस्तावक द्वारा ईआईए अध्ययन के लिए आवेदन 14 मार्च 2024 को प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद 29 अप्रैल 2025 को राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति ने टीओआर जारी किया।
लोक सुनवाई प्रक्रिया हुई शांतिपूर्ण
क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल अंबिकापुर द्वारा बताया गया कि लोकसुनवाई के पूर्व परियोजना के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई लिखित या मौखिक आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई।जनसुनवाई के दौरान परियोजना की रूपरेखा, पर्यावरणीय प्रभाव एवं निवारण उपायों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दर्ज कराए, जिन्हें कार्यवाही विवरण में सम्मिलित किया गया।
लोक जनसुनवाई पूरी तरह पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं नियमानुसार संपन्न हुई। प्राप्त सुझावों एवं दर्ज टिप्पणियों के आधार पर आगे की पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया संचालित की जाएगी।






















