
सूरजपुर: सूरजपुर जिले में जनदर्शन की समय-सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है। अब से कलेक्टर जनदर्शन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। यह जनदर्शन 24 जून 2025 से प्रभावी होगा, जो दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक जिला कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
प्रशासन की ओर से जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे अपनी समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए निर्धारित दिन और समय पर जनदर्शन में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करें। जनदर्शन के माध्यम से नागरिक अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक, प्रशासनिक या अन्य संबंधित समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख सकेंगे।
गौरतलब है कि जनदर्शन आम जनता और प्रशासन के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है, जिससे त्वरित समाधान की दिशा में कार्य किया जा सके। संशोधित समय-सारणी के अनुसार अब लोग हर मंगलवार को अपनी बात कलेक्टर तक सीधे पहुंचा सकेंगे।