

अम्बिकापुर: एकीकृत बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा के परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के 02 पद एवं सहायिका के 10 रिक्त पदों हेतु कार्यालय द्वारा खुली भर्ती से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जिसकी अनंतिम सूची का अवलोकन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय लुण्ड्रा के नोटिस बोर्ड में किया जा सकता है। इस हेतु 29 सितम्बर 2025 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा में दावा आपत्ति आवेदन प्राप्त कर प्रस्तुत किया जा सकता है।






















