एमसीबी: जिले के तृतीय श्रेणी लिपिकों को सहायक ग्रेड-02 में पदोन्नति तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सहायक ग्रेड-03 में पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की स्थापना शाखा द्वारा कार्यवाही की जा रही है, जारी जानकारी के अनुसार जिन कर्मचारियों के नाम संलग्न सूची में नहीं हैं अथवा नाम होने के बावजूद उनका गोपनीय प्रतिवेदन या अचल सम्पत्ति विवरण कार्यालय में जमा नहीं है ऐसे कर्मचारियों से आग्रह किया गया है कि वे संबंधित दस्तावेज 14 जुलाई 2025 को सायं 4 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, ताकि पदोन्नति और वेतनमान प्रक्रिया में उनका नाम यथासमय सम्मिलित किया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ने सभी संबंधित कर्मचारियों से समयसीमा का पालन करने की अपील की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!