
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक ने युवती का निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर पैसे की मांग की।पैसे नहीं देने पर युवती के भाई के साथ गाली गलौच और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार युवती के भाई ने सनवाल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बालेश्वर यादव पिता देवचंद यादव (20 वर्ष) निवासी सनावल के द्वारा उसकी बहन के निजी वीडियो व फोटो वायरल किए जाने की धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है ,पैसा नहीं देने पर आरोपी के द्वारा उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट किया गया और जान से मार देने की धमकी दी गई।
पुलिस ने रिपोर्ट पर थाना सनावल में धारा 308(2), 296, 115(2), 351(3) BNS का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी बालेश्वर यादव को हिरासत में लेकर उसके मोबाइल को जप्त किया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।