अंबिकापुर: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मु के सरगुज़ा जिले में आगामी 20 नवम्बर को प्रस्तावित आगमन की आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव  सोनमणि बोरा ने गुरुवार को संभागायुक्त कार्यालय में संभागस्तरीय बैठक ली। बैठक में सरगुजा संभागायुक्त  नरेन्द्र दुग्गा, सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, सम्भाग के समस्त जिलों के कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में श्री बोरा द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने हेतु विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसके लिए थीम आधार पर तैयारी शुरू कर ली  जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनजातियों हेतु कुछ योजनाओं का शुभारंभ भी किया जाना है। जनजाति प्रमुख एवं उप जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के प्रमुखों का सम्मान किया जाएगा, इस हेतु जिन्हें सम्मानित किया जाना है उनका चयन कर लें। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित होने वाले संगोष्ठी, जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव, शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव नृत्य प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय समापन आदि पर चर्चा की गई। बैठक में श्री बोरा ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का अवसर है कि देश की राष्ट्रपति का पहली बार सरगुज़ा सम्भाग में आगमन हो रहा है। सभी विभागों के समन्वय से आपसी सहभागिता के साथ आयोजन को सफल बनाएं। इस दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर टेंट पंडाल की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, आवागमन, यातायात, पार्किंग, रूट चार्ट , सर्किट हाउस, हेलिपैड, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!