नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केरल के दौरे पर हैं. यहां उनके साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, पत्तनामथिट्टा के प्रमदम स्टेडियम के जिस हेलीपैड पर उनके हेलिकॉप्टर ने लैंड किया वो थोड़ा नीचे धंस गया.ऐसा लगा जैसे वायुसेना के हेलिकॉप्टर के वजन से हेलीपैड का एक हिस्सा धंस गया. हालांकि, कोई बड़ी घटना नहीं हुई. मौके पर तैनात पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने हेलिकॉप्टर को धंसे हुए स्थान से बाहर निकाला. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धंसे हुए हेलिकॉप्टर को बाहर निकालने के लिए धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है.

https://x.com/ANI/status/1980848627162730593?t=M307B-NkH_7QiaYcUVTdiA&s=19

राष्ट्रपति मुर्मू 21 अक्टूबर को केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचीं. आज उनका सबरीमला मंदिर जाने का प्लान है. इसके बाद वो गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. वो वर्कला में शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगी.

इसके अलावा राष्ट्रपति कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव के समापन में भी शामिल होंगी. वह 24 अक्टूबर को एर्णाकुलम स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी, जिसके साथ ही उनका केरल दौरा समाप्त हो जाएगा.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!