अंबिकापुर: 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 अंतर्गत यातायात को सुरक्षित बनाने की दिशा मे उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में सरगुजा पुलिस (यातायात शाखा) द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 के उपलक्ष्य में सारथी सम्मान योजनांतर्गत सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102 महतारी एक्सप्रेस एवं डायल-112 के 8 वाहन चालकों एवं उनके प्रबंधकों को सम्मानित किया गया।

सारथी सम्मान समारोह कार्यक्रम अंबिकापुर शहर के स्थानीय घड़ी चौक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर  राहुल बंसल  एवं यातायात शाखा प्रभारी विजय कैवर्त्य द्वारा चयनित वाहन चालकों एवं उनके प्रबंधकों को शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यातायात शाखा के अधिकारी/कर्मचारियों सहित डीसीसी डायल-112 सरगुजा से प्रधान-आरक्षक संजीव कुमार त्रिपाठी, 102 महतारी एक्सप्रेस के संभागीय प्रबंधक राजेश पाठक, डायल-112 सरगुजा के जिला प्रबंधक  अजय मंडावी, सहित सरगुजा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी, आरक्षक किशोर तिवारी, पुलिस मितान टीम से अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, श्रुति तिवारी, अनमोल बारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। नाटक में यह संदेश दिया गया कि यातायात नियमों की अनदेखी किस प्रकार दुर्घटनाओं को जन्म देती है, कार्यक्रम के दौराना सम्मानित वाहन चालकों का चयन उनके अनुशासन, यातायात नियमों के प्रति प्रतिबद्धता, नशामुक्त वाहन संचालन तथा दुर्घटनाओं में घायलों की त्वरित सहायता जैसे सराहनीय गुणों के आधार पर किया गया। ये सारथी न केवल अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं, बल्कि समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रशस्ति पत्र से सम्मानित वाहन चालक अन्य चालकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका जिम्मेदार व्यवहार समाज में सकारात्मक संदेश देता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। गौरतलब है कि सड़क दुर्घटनाएँ एक गंभीर सामाजिक समस्या हैं। तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाना एवं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण अनेक लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष जनवरी माह को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान जिले में स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न जागरूकता अभियान, सेमिनार एवं कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं, ताकि आमजन को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!