
अम्बिकापुर: सरगुजा जिले के मैनपाट में 07 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारियां जारी है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक को नोडल अधिकारी और सीतापुर एसडीएम नीरज कुमार कौशिक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारी कार्यक्रम के संचालन और समन्वय की जिम्मेदारी निभाएंगे।
मजिस्ट्रियल ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी
जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रियल ड्यूटी निर्धारित की है कि तहसीलदार सीतापुर गोविन्द्र सिन्हा, तहसीलदार मैनपाट ममता रात्रे और तहसीलदार बतौली तारा कुमारी सिदार को तिब्बती बौद्ध मठ (गोम्पा प्रार्थना कक्ष मोनेस्टरी), रोपाखार मैनपाट का दायित्व सौंपा गया है। अम्बिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा, तहसीलदार लूण्ड्रा चित्ररेखा चन्द्रवंशी और नायब तहसीलदार सीतापुर तुषार मानिक को शैला रिसार्ट मैनपाट की जिम्मेदारी दी गई है।
डिप्टी कलेक्टर रामराज सिंह, तहसीलदार दरिमा अमन चतुर्वेदी और तहसीलदार रूपाली मेश्राम को करमा रिसार्ट मैनपाट में ड्यूटी पर लगाया गया है। उदयपुर एसडीएम बनसिंह नेताम और नायब तहसीलदार राजापुर सर्वेश कुमार पटेल को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मैनपाट में तैनात किया गया है। एयरपोर्ट दरिमा पर अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव, तहसीलदार जयेंद्र सिंह, तहसीलदार विकास जिंदल और दरिमा नायब तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है।
हैलीपेड नंबर 01 रोपाखार पर लूण्ड्रा नायब तहसीलदार मोईनुद्दीन खान और हैलीपेड नंबर 02 मैनपाट पर कुन्नी नायब तहसीलदार उमेश कुमार तिवारी तैनात रहेंगे। स्थानीय सर्किट हाउस अम्बिकापुर पर अम्बिकापुर तहसीलदा उमेश कुमार बाज और तहसीलदार जयेश कंवर को जिम्मेदारी दी गई है।फारेस्ट रेस्ट हाउस मैनपाट पर मैनपाट नायब तहसीलदार संजय कुमार और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्रांजल गोयल ड्यूटी पर रहेंगे। देव हेरीटेज मैनपाट पर लूण्ड्रा नायब तहसीलदार निखिल श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार लकेश्वर प्रसाद तैनात रहेंगे। कमलेश्वरपुर चौक मैनपाट पर बतौली नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार कंवर और प्रवेश मुख्य द्वार तिब्बती कैंप नंबर 01 पर सीतापुर नायब तहसीलदार रामसेवक पैकरा की ड्यूटी लगाई गई है।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सौंपे गए क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखें, कार्यक्रम के दौरान समन्वय सुनिश्चित करें और आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री का यह दौरा मैनपाट क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति जानने के लिए महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।