

अंबिकापुर: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर प्रशासन और पुलिस ने प्रवेश द्वार एवं पार्किंग की विस्तृत व्यवस्था जारी कर दी है। आमजन, अतिथियों एवं पत्रकारों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए हैं।
जारी जानकारी के अनुसार, बनारस रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से प्रवेश द्वार क्रमांक-01 को वीवीआईपी के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं डाइट मैदान के सामने स्थित प्रवेश द्वार क्रमांक-02 तथा राजमोहिनी देवी भवन के सामने प्रवेश द्वार क्रमांक-04 से आम जनता समारोह स्थल में प्रवेश कर सकेगी। बनारस रोड पर पानी टंकी के पास स्थित प्रवेश द्वार क्रमांक-03 पत्रकारों एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए निर्धारित किया गया है।
पार्किंग व्यवस्था के तहत आम जनता के वाहनों के लिए दो स्थल चिन्हित किए गए हैं। राजमोहिनी देवी भवन के पास ग्राउंड को पार्किंग स्थल क्रमांक-05 तथा बीटीआई ग्राउंड को पार्किंग स्थल क्रमांक-06 बनाया गया है।
सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़ा करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि समारोह शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।






















