


Indore News: इंदौर में BRTS हटाने की दिशा में नगर निगम ने कदम तेज कर दिए हैं। शहर में बस रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (BRTS) की रैलिंग और बस स्टॉप तोड़ने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं, जिससे नगर निगम का यह बड़ा कदम तेजी से लागू हो सके।
नगर निगम का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को और बेहतर बनाना है। BRTS हटाने के साथ ही सड़क पर जगह खाली होगी, जिससे वाहन संचालन और यातायात दोनों में सुधार की उम्मीद है।
सड़कों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए BRTS कॉरिडोर में सेंटर डिवाइडर बनाने का काम भी अगले एक-दो दिनों में शुरू होने वाला है। यह डिवाइडर न केवल ट्रैफिक को नियंत्रित करेगा बल्कि दुर्घटनाओं को कम करने में भी मदद करेगा।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में BRTS रूट पर मौजूद अवसंरचना को हटाने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इस दौरान सड़क पर कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन यह लंबी अवधि में इंदौर की यातायात प्रणाली को और सुगम बनाने में सहायक साबित होगी।
इंदौर BRTS हटाना शहर में ट्रैफिक सुधार और सड़क सुरक्षा के लिए नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। जल्द ही बस स्टॉप और रैलिंग हटने के बाद सड़कें ज्यादा खुली और सुरक्षित दिखेंगी, जबकि सेंटर डिवाइडर ट्रैफिक के लिए नया मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।































