बलरामपुर: जिले के नगर पंचायत राजपुर के निवासी संजय कुमार सोनी के चेहरे पर आज खुशी है। पहले जहां हर माह बिजली बिल के बढ़ते आंकड़े देखकर जो चिंता होती थी, अब वही जगह बचत की खुशी ने ले ली है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने न केवल उनके घर को रोशन किया है, बल्कि उनके जीवन में आर्थिक राहत भी पहुंचाई है।

सोलर संयंत्र से बिजली बिल में कमी

संजय सोनी बताते हैं कि उनके घर में पहले बिजली की खपत अधिक थी। घर में कई पंखे, ए.सी., फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसी आधुनिक सुविधाओं के चलते बिल हर माह हज़ारों रुपये का आता था। लेकिन जब उन्हें प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने योजना का लाभ लेने का निर्णय लिया। उन्होंने बिजली विभाग के सहयोग से अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित कराया। इससे अब उनके घर की अधिकांश बिजली सौर ऊर्जा से पूरी हो रही है। अब बिजली की खपत बहुत कम हो गई है, और बिजली बिल लगभग घट गया है।

1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी का मिला लाभ

पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत 1 लाख 8 हजार रूपये की सब्सिडी प्राप्त होगी, श्री सोनी बताते हैं कि सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधे जमा होगी। उन्होंने कहा कि पहले हर माह 2000 से 2500 रुपये तक का बिल आता था। अब मुश्किल से सैकड़ा रुपये तक में सीमित हो गया। इससे परिवार को काफी राहत मिली है और बचत बढ़ी है।

अब बिजली नहीं सूरज की किरणों से घर हो रहे रोशन

श्री सोनी कहते है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का एक दूरदर्शी कदम है। उन्होंने कहा कि सूरज की रोशनी हर दिन मुफ्त मिलती हैं, बस जरूरत थी इन्हें सही तकनीक से उपयोग में लाने की। अब सोलर सिस्टम से न केवल हमें सस्ती बिजली मिल रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर प्रयास है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम सूर्य घर योजना आम नागरिकों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से लाखों परिवार आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इससे न केवल बिजली बिल में राहत मिलेगी, योजनातंर्गत बलरामपुर जिले में तेजी से सोलर लगाने का कार्य चल रहा है। जिससे नागरिकों को काफी सहूलियत होगी

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!