

बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम भाला की सुरजी कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से मिले सहयोग को अपने जीवन का आधार बताते हुए कहा कि इसने मातृत्व काल में उन्हें आर्थिक और मानसिक मजबूती दी।कृषि पर आधारित परिवार से जुड़ी सुरजी कुमारी गृहिणी होने के कारण परिवार की आमदनी पर निर्भर थीं। आर्थिक तंगी के चलते अपनी सेहत और पोषण पर ध्यान देना मुश्किल था। मातृत्व काल में जब उनका पंजीयन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन बहनों की मदद से मातृत्व वंदना योजना में हुआ तो उन्हें बड़ी राहत मिली।
योजना अंतर्गत प्रथम संतान पर 5000 रुपये और द्वितीय संतान पर 6000 रुपये की राशि दी जाती है। श्रीमती सुरजी ने बताया कि पहली किश्त का उपयोग उन्होंने संतुलित आहार व चिकित्सीय जांच में किया जबकि दूसरी किश्त से प्रसव पूर्व की जरूरतें पूरी की। योजना ने न केवल आर्थिक सहयोग दिया बल्कि उन्हें मानसिक सुकून भी प्रदान किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। इस योजना की सफलता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों की सक्रिय भूमिका अहम है। जिले की सभी पात्र महिलाओं से अपील है कि वे इस योजना का लाभ अवश्य लें ताकि मातृत्व काल सुरक्षित और स्वस्थ हो सके।






















