

Mardani 3 Poster Release: देशभर में नवरात्रि की धूम के बीच यश राज फिल्म्स ने मर्दानी 3 का पोस्टर रिलीज कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। पोस्टर में रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आ रही हैं। इसे इंस्टाग्राम पर ‘ऐगिरी नंदिनी’ के मंत्र के साथ साझा किया गया है।
पोस्टर में दिखा रानी का बेबाक अंदाज
पोस्टर में रानी मुखर्जी के हाथ में रिवॉल्वर, कलाई पर घड़ी, रक्षा सूत्र और मंगलसूत्र साफ दिखाई दे रहे हैं। यह सब संकेत है कि मर्दानी 3 फुल पावर, एक्शन और साहस से भरपूर होने वाली है। फैंस ने पहले ‘मर्दानी’ (2014) और ‘मर्दानी 2’ (2019) में रानी की एक्टिंग को खूब पसंद किया था, और इस बार भी उनकी बेबाक और दमदार छवि देखने को मिलेगी।
कहानी और थीम
पोस्टर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में हमेशा की तरह बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाई जाएगी। रानी मुखर्जी के किरदार शिवानी की हिम्मत, बुद्धिमत्ता और साहस इस बार भी मुख्य आकर्षण होंगे।
रिलीज़ डेट और क्रिएटिव टीम
‘मर्दानी 3’ सिनेमाघरों में 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म को डायरेक्ट किया है अभिराज मिनावाला ने और प्रोड्यूस किया है आदित्य चोपड़ा ने। इस फिल्म की रिलीज़ से पहले पोस्टर ने ही फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है।






















