बिलासपुर में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रसूखदार शख्स अपने लग्जरी कारों के काफिले के साथ हाईवे पर धूम मचाते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति वेदांश शर्मा है, जो बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का करीबी माना जाता है।

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में वेदांश शर्मा ने एक महंगी लग्जरी कार खरीदी थी। इस खुशी में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई लग्जरी गाड़ियों का काफिला तैयार किया और नेशनल हाईवे पर रोड जाम कर फिल्मी अंदाज में रील शूट की। यह रील बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई।

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आम लोगों के बीच नाराजगी है और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। अब तक इस मामले में किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे यह धारणा और गहरी हो रही है कि रसूखदारों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश नहीं आती।

बिलासपुर लग्जरी कार काफिला मामले ने सोशल मीडिया पर बहस को जन्म दे दिया है। लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए हैं और क्या कानून का पालन केवल कमजोर तबके से ही अपेक्षित है? फिलहाल पुलिस की चुप्पी से जनता में असंतोष बना हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!