जशपुर: सरगुजा जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों की पहचान के लिए जशपुर पुलिस द्वारा थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में आज सुबह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

दरअसल एसएसपी शशि मोहन सिंह को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी व्यक्ति फेरीवाले के रूप में यहां रह रहे हैं, जिनके आधारकार्ड फर्जी हो सकते हैं। इस गंभीर इनपुट के बाद 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे से उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में कई थाना और चौकी की टीमों को मिलाकर ऑपरेशन की योजना बनाई गई।सर्च अभियान के दौरान पोंगरो गांव में 6 व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के और बटईकेला में 6 व्यक्ति बिहार के निवासी मिले, जो पिछले कुछ महीनों से यहां आकर रजाई बनाने का कार्य कर रहे थे। सभी के आधार कार्ड की बारीकी से जांच की गई और फिंगरप्रिंट भी लिए गए, लेकिन किसी के भी दस्तावेज फर्जी नहीं पाए गए और कोई भी विदेशी नागरिक नहीं मिला।पुलिस ने इन सभी व्यक्तियों का सत्यापन कर लिया है, वहीं इनके स्थायी पते से भी जांच कराई जा रही है। इस ऑपरेशन में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, निरीक्षक विनित पाण्डेय, निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक अशोक शर्मा, उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक अशोक यादव, स.उ.नि. प्रेमिका कुजूर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


एसएसपी जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः ” अपने आस-पास रह रहे संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देकर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें, अन्यथा गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो सकती है। किरायेदारों को मकान देने पर अनिवार्य रूप से उनका पुलिस व्हेरीफिकेशन करावें, संदिग्धों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!