
जशपुर: जशपुर जिले में घर-घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने नकली जेवर देकर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, ठगी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल और सफाई के केमिकल समेत करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक साव (62) और धीरज कुमार साव (25), दोनों निवासी एकडारा, थाना बुद्दुचक, जिला भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है। आरोपियों ने कांसाबेल थाना अंतर्गत ग्राम कुसुमताल और दुलदुला थाना अंतर्गत ग्राम पतराटोली में महिलाओं को निशाना बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था।प्रकरण की शुरुआत 19 मई को हुई जब कुसुमताल निवासी अहलादी तिग्गा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो अजनबी जेवर साफ करने के बहाने उसके सोने की चेन और टॉप्स लेकर नकली जेवर वापस कर फरार हो गए। इसी प्रकार की एक घटना 25 अप्रैल को पतराटोली में भी सामने आई थी, जहां दो महिलाओं से हजारों के जेवरात ठग लिए गए थे।गिरोह की पहचान और गिरफ्तारी में कुनकुरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे की सूझबूझ ने अहम भूमिका निभाई। जोकारी गांव में एक शिकायत की जांच के दौरान उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक जताया। पूछताछ में जब दस्तावेज नहीं दिखा पाए, तो उन्हें थाने लाकर गहन पूछताछ की गई। बाद में पीड़ितों द्वारा इनकी पहचान की गई, जिससे उनकी संलिप्तता स्पष्ट हो गई।पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने झांसा देकर महिलाओं से असली जेवर लेकर नकली जेवर लौटा दिए थे। कुछ जेवरातों को उन्होंने पहले ही गलाकर बिहार भेज दिया था।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोने चांदी के जेवर साफ करने के नाम पर नकली जेवर देकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, साथ ही आम जनता से अपील है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने कीमती जेवर सफाई के लिए न दे, जेवर सफाई के नाम से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आपके क्षेत्र में दिखे, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने को दे व धोखाधड़ी का शिकार होने से बचे।
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कुनकुरी राकेश यादव, थाना प्रभारी कांसाबेल सुनील सिंह, एएसआई नीता कुर्रे समेत अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।