

बिलासपुर: बिलासपुर में दिवाली के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने बड़ा फेरबदल करते हुए थानेदार और पुलिस अफसरों का तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार चार इंस्पेक्टर, 7 एसआई, 2 एएसआई, 17 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को एक थाने से दूसरे थाने भेजा गया है। कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष भेजा गया है।
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस फेरबदल से थानों के प्रभार में बदलाव के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष और थानों के बल में की सुरक्षा व्यवस्था में भी परिवर्तन हुआ है।
























