बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सनावल क्षेत्र अंतर्गत लापता हुई एक महिला को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार  भगवानदास पिता शिव कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी तलकेश्वरपुर ने 09 जुलाई को थाना सनावल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री रेखा पति राजेश मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी महुली थाना त्रिकुंडा दिनांक 06 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।

थाना सनावल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुम इंसान क्रमांक 06/25 कायम कर विवेचना प्रारंभ की और लगातार खोजबीन करते हुए दिनांक 11 जुलाई 2025 की शाम को गुम महिला को सकुशल दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह घरेलू विवाद के चलते नाराज होकर घर से चली गई थी।दस्तयाबी के बाद महिला को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसके पिता भगवानदास और पति राजेश मरावी के सुपुर्द कर दिया गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजपति मिर्रे, एएसआई रोशन लकड़ा, जीआर मरावी, आरक्षक कृष्णा सिंह, महिला आरक्षक आश्वस्ति कुजूर सहित थाना सनावल पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!