

जशपुर: पुराना नगर के तुरीटोंगरी में मिली अधजली लाश की गुत्थी को जशपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने एक नाबालिग बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, लोहे की छड़ और आरोपियों के कपड़े बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर 2025 को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पुराना नगर के तुरीटोंगरी में एक युवक की अधजली लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। मृतक की पहचान करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने मृतक की पहचानसीटोंगा निवासी सीमित खाखा (28 वर्ष) के रूप में की।पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक कुछ दिनों पहले अपने साथियों रामजीत राम (25), वीरेंद्र राम (24) और एक 17 वर्षीय बालक के साथ काम के लिएहजारीबाग (झारखंड)गया था। काम से लौटने के बाद कमीशन को लेकर आपसी विवाद हुआ, जिसके चलते 17 अक्टूबर की रात आरोपियों ने मिलकर सीमित खाखा की हत्या कर दी।आरोपियों ने पहले उसे लोहे की छड़ और चाकू से वार कर मौत के घाट उतारा, फिर शव को पुराना नगर तुरीटोंगरी स्थित एक गड्ढे में डाल दिया और बाद में पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया ताकि पहचान न हो सके।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों से डमी के माध्यम से घटना की पुनरावृत्ति कराई और उनके निशानदेही पर हथियार एवं कपड़े जब्त किए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 238(क) और 61(2)के तहत मामला दर्ज किया है।गिरफ्तार आरोपियों में से दो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है पुलिस ने बताया कि दो अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, एसआई खोमराज ठाकुर, आरक्षक विनोद तिर्की, हेमंत कुजूर, शोभनाथ सिंह, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख, तथा साइबर सेल टीम के निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, नसीरुद्दीन अंसारी, अनंत मिराज किस्पोट्टा और अनिल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से, सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई, एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए, एक नाबालिग बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दो आरोपी फरार है, जिनकी पता साजी जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।






















