

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सनावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तारकेश्वरपुर पारा, टूकूपाथर के पांगन नदी किनारे 18 सितंबर को संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने महज तीन दिनों में सुलझा ली है। पुलिस ने मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को नदी किनारे लड़की की लाश मिलने पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पीएम रिपोर्ट में मौत संदिग्ध एवं हत्या होने की आशंका जताई गई। इसके बाद थाना सनावल पुलिस ने अपराध क्रमांक 55/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
एसपी वैभव बैंकरके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और एसडीओपी वाड्रफनगर व रामानुजगंज के मार्गदर्शन में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। जांच में सामने आया कि मृतका का प्रेमी शिवनारायण सिंह पिता देवीचरण (24 वर्ष) निवासी तेन्दुवल, थाना बभनी, जिला सोनभद्र (उ.प्र.) ही इस हत्या में शामिल है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में वह प्रेमिका से मिलने पांगन नदी किनारे पहुंचा। बातचीत के दौरान मोबाइल पर बात न करने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने मृतका के गले में स्टाल कसकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मोबाइल छिपाने और सबूत नष्ट करने की कोशिश भी की। पुलिस ने आरोपी के घर से मृतका का मोबाइल और धान के खेत से सिम बरामद किया।आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में एसडीओपी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव, एसडीओपी रामानुजगंज बाजीलाल सिंह, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे, एएसआई रोशन लकड़ा, आरक्षक कृष्णा मरकाम, अमृत सोनवानी, प्रेमलाल कुजूर, प्रविन्द्र कुजूर एवं साइबर सेल के आरक्षक मंगल सिंह, पंकज शर्मा और राजकमल सैनी सक्रिय रहे।






















