

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में कोयला चोरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। जगरन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान से अवैध रूप से कोयला चोरी के मामले में चौकी खड़गवां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रक ट्राला और एक पेलोडर जब्त किया है। इससे पहले इसी मामले में 43 टन चोरी का कोयला, एक ट्रक ट्राला और तीन मोबाइल फोन जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार चौकी खड़गवां थाना प्रतापपुर के अपराध क्रमांक 19/26 धारा 305(ख), 3(5) बीएनएस के प्रकरण जिसमें दिनांक 15.01.2026 को जगरन्नाथपुर ओपन कास्ट से अवैध तरीके से 43 टन कोयला चोरी मामले में चठिरमा से कोयला लोड ट्रक ट्राला क्रमांक सीजी 10 बीएल 9649 को बरामद कर मामले के आरोपी नीरज यादव, मनीष यादव व आशीष यादव को गिरफ्तार किया गया था और अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में विवेचना की जा रही थी।डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कोयला चोरी मामले की बारीकी से विवेचना करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन व डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना के दौरान जगरन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान प्रबंधन के द्वारा जांच कर जानकारी दी गई कि 13.01.2026 के रात्रि करीब 1 बजे ट्रक ट्राला 18 चक्का वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएस 2153 एवं वाहन क्रमांक सीजी 10 बीटी 5551 अवैध तरीके से बुम बैरियर क्रास कर कोयला चोरी करने की नियत से खदान के अंदर खड़ा था। दिनांक 23.01.2026 को प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त दोनों ट्रक ट्राला एवं कोयला लोड़ करने में प्रयुक्त पेलोडर कीमत करीब 80 लाख रूपये का जप्त किया गया है। ओपन कास्ट की सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त की गई जिसके आधार पर अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, नंदकिशोर राजवाड़े व आरक्षक मनोज राय सक्रिय रहे।






















