

अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बुधवार को सामने आया। थाना गांधीनगर पुलिस ने दो गुमशुदा नाबालिग बच्चों को मात्र एक घंटे के भीतर खोजकर सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गांधीनगर क्षेत्र अंतर्गत बनारस रोड स्थित अग्रवाल इंडस्ट्रीजके पास दो अबोध नाबालिग अकेले घूमते हुए दिखाई दिए। यह देखकर क्षेत्र के संवेदनशील नागरिक आयुष पटेल ने तुरंत पुलिस और आस-पास के लोगों को सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में महिला आरक्षक प्रिया रानी औरतेजश्वरी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर थाना लाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि बच्चों के परिजनों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित सुपुर्द किया जाए।
पुलिस टीम ने बच्चों से उनके परिवार के बारे में पूछताछ की और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से जानकारी जुटाई। सतत प्रयासों के बाद मात्र एक घंटे में बच्चों के परिजनों का पता लग गया। सूचना मिलते ही परिजन थाना पहुँचे और अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए।






















