

प्रिंस सोनी, लखनपुर: लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला में एक पुराने जमीन विवाद ने सोमवार की शाम हिंसक रूप ले लिया जब खेत में काम कर रही एक महिला पर गांव के ही एक व्यक्ति ने बसूला से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर लखनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंधला निवासी धनेश्वरी सिंह राठिया (38), पति सनी राम राठिया, सोमवार 4 अगस्त की शाम लगभग 5:30 बजे अपने माता-पिता के साथ खेत में रोपा लगा रही थी। इसी दौरान गांव के ही पंजेश्वर सोनी, पिता स्व. शिव प्रसाद सोनी, वहां पहुंचा और जमीन विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए रोपा लगाने से मना करने लगा।
विवाद बढ़ता देख महिला ने अपने पिता को खेत से घर भेज दिया। इसी बीच पंजेश्वर सोनी ने अपने हाथ में रखे लोहे के भोंसले से महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर के पास गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा। घायलावस्था में पीड़िता लखनपुर थाने पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज कराई।
लखनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(ख), 351(2) और 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।






















