कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप पीड़िता के परिचित और उसके दोस्तों पर है। घटना के बाद पीड़िता को मुलायजा के लिए अस्पताल लाया गया, जहां सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में जुट गए। इस दौरान एएसपी की गाड़ी को घेरकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा भी किया गया।

इस तरह अंजाम दी गई वारदात

मामले की शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवती रात में अपने साथी के घर पर ठहरी हुई थी। किसी बात पर विवाद होने के बाद वह अकेली घर से बाहर निकल आई। कुछ देर बाद उसका साथी भी बाहर आया। तभी युवक के परिचित कार से वहां पहुंचे और दोनों को साथ लेकर निकल गए। आरोप है कि महिला थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र शोरूम के पास कार में मौजूद युवकों ने मिलकर युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद उसे बस स्टैंड के पास छोड़ दिया गया।

पुलिस ने की कार्रवाई

हिम्मत जुटाकर युवती ने तुरंत पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और डीवीआर जब्त कर लिया गया है।

इस जघन्य वारदात ने इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!