अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर के कुल 341 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रारंभिक चरण की भर्ती प्रक्रिया  शुरू हो गई है। सरगुजा पुलिस लाइन ग्राउंड, अंबिकापुर में  6 जनवरी 2026 से अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मापजोख की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

भर्ती के पहले दिन कुल 750 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था, जिनमें से 427 अभ्यर्थी प्रारंभिक चरण की प्रक्रिया में शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया गया। भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोविड एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों का भी पालन किया गया।

सरगुजा पुलिस अभ्यार्थियों से अपील करती है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी लालच में या अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में न आए और न ही किसी भी दलाल / असमाजिक तत्त्वों को रकम दें । नौकरी के लिए रकम देना और लेना दोनों ही कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। अतः इससे बचे । भर्ती में निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता का पालन किया जाता है। भर्ती के नाम पर किसी भी प्रकार के झांसे में न आए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!