
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के डबरा चौकी पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत लापता एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को सकुशल बरामद कर एक परिवार को राहत की सांस दिलाई है। यह सफलता पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क का नतीजा है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार मरावी निवासी कोदौरा, चौकी डबरा, थाना पस्ता ने 24 मई को चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी उषा पोया (25 वर्ष) अपनी दो बेटियों दुर्गा (4 वर्ष) और काजल (3 वर्ष) के साथ 14 मई को बिना किसी सूचना के घर से कहीं चली गई है शिकायत दर्ज होते ही डबरा पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 06/25 कायम कर महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी। सतत खोजबीन और तकनीकी सहायता से पुलिस को पता चला कि महिला अपने बच्चों के साथ भगवानपुर, थाना गांधीनगर, अंबिकापुर में है।पुलिस टीम ने तीनों को सकुशल बरामद कर लिया है।
इस सराहनीय कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय दुबे, प्रधान आरक्षक अमोल कश्यप (390), आरक्षक अजय टोप्पो (880) और महिला आरक्षक रश्मि किरण तिर्की (995) की अहम भूमिका रही।