

जशपुर: जशपुर पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर एक डेढ़ साल के बच्चे को बरामद कर उसकी माता-पिता को सुरक्षित सौंपने में सफलता हासिल की है। दरअसल यह मामला 17 मई की रात लगभग 8 बजे का है, जब आरती यादव अपने 1 साल 5 माह के बच्चे के साथ अंबिकापुर से जशपुर ससुराल आई थीं।
बताया गया कि जशपुर बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में अपने पति जगधर यादव के आने का इंतजार कर रही महिला के बच्चे को एक अज्ञात व्यक्ति पेप्सी पिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर लेकर भाग गया। महिला ने विरोध किया, लेकिन आरोपी बच्चे को लेकर बस स्टैंड के अंदर चला गया। बच्चे के अचानक गायब होने पर आरती यादव ने आसपास तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बाद में महिला ने थाना पहुंचकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल बस स्टैंड क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की तस्वीर प्रसारित कर सभी चेकपोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी गई।इस सूचना की भनक मोटू जकबा के सरपंच मनोज को लगी, जिन्होंने तुरंत थाना को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी आवेश पन्ना (25 वर्ष) को तपकरा बाधरकोना से पकड़ लिया, जो नशे का आदि बताया गया है और स्थानीय लोगों की नज़र में कोई काम नहीं करता था।पुलिस ने बच्चे को मौके पर सुरक्षित पाया और परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान कराई। बच्चे के गुम होने की प्राथमिकी थाना जशपुर में दर्ज कर ली गई है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) BNS के तहत मामला चल रहा है और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
थाना प्रभारी जशपुर, साइबर सेल तथा अन्य पुलिसकर्मी सतत कार्रवाई में लगे हुए हैं, और बच्चे की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इस सफलता से स्थानीय जनमानस में पुलिस पर भरोसा और बढ़ा है।






















