बलरामपुर/राजपुर/बरियों।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत एनएच 343 बस स्टैंड के पास बीती दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने कृष्ण ज्वेलर्स और बर्तन दुकान में ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने, चांदी, बर्तन चोरी कर फरार हो गए। सूचना उपरांत मौके पर पुलिस पहुंचकर नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

राजपुर महुआपारा व बरियों चारपारा निवासी ओमप्रकाश सोनी की बरियों बस स्टैंड के पास कृष्ण ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान है। दुकान पर इनका लड़का गौतम सोनी भी बैठते है, प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने निवास वापस आ गए थे। बीती दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें लाखों रुपए के सोने, चांदी के आभूषण और बर्तन चोरी कर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों से दुकान का ताला टूटा हुआ देख दुकान संचालक को सूचना दी। दुकान संचालक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर नगर की सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!