दुर्ग/भिलाई: भिलाई के सूर्या मॉल स्थित Lisztomania पब में देर रात पुलिस की टीम ने छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, पब में युवाओं को निर्धारित समय के बाद भी शराब और प्रतिबंधित हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस की अचानक दबिश से पब में मौजूद लोग दहशत में आ गए।

कार्रवाई और नोटिस

सुपेला स्मृति नगर थाना की पुलिस ने मौके पर कई युवाओं और युवतियों को पकड़ा। पब के भीतर हुक्का बरामद किया गया और क्लब को नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने पब की वीडियोग्राफी भी कराई।

रात्रि गश्त में मिली जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात के समय गश्त के दौरान पब में गतिविधियों की निगरानी की गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि ऐसे घटनाओं पर नजर रखी जाएगी और नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!