सूरजपुर: सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी पुलिस ने  ग्राम गंगोटी में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर चार जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल और मोटरसाइकिल समेत करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गंगोटी में कुछ जुआड़ियान हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। चौकी बसदेई पुलिस प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम गंगोटी में घेराबंदी कर 4 जुआड़ी जगदीश प्रसाद पिता रामनारायण साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम पोड़ी थाना रामानुजनगर, पूरन प्रसाद पिता धनराज उम्र 35 वर्ष ग्राम गंगोटी चौकी बसदेई, संजय साहू पिता परन राम उम्र 43 वर्ष ग्राम मांजा थाना रामानुजनगर, सूरज साहू पिता राम संजीवन उम्र 32 वर्ष ग्राम बांसापारा चौकी बसदेई को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 9100 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 4 नग मोबाईल व 4 नग मोटर सायकल कीमती 299100 रूपये का भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, अलका टोप्पो बालमुकुन्द पाण्डेय, आरक्षक देवदत्त दुबे, शिवराज, रामकुमार, आदित्य यादव, राकेश सिंह, दिलीप साहू व महिला आरक्षक पूनम व प्रफुल्ला सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!