जशपुर: जशपुर जिले के कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात जुआ खेल रहे 14 लोगों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जुआ फड़ से 54,250 रुपए नकद, 52 पत्ती ताश की 8 गड्डी, 14 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक टाटा नैक्सन कार भी जब्त की है। यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीनगर टिकैतगंज का है।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां फिरोज अली नामक व्यक्ति अपने घर में जुआ खिलवा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में टीम ने छापा मारकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों में मो. फरदीन अंसारी (25), मो. फिरोज अली (45), अर्जुन राम (35), चांद अकरम उर्फ चंदा शेख (35), राजेंद्र राम उर्फ टेप (39), पंकज गुप्ता (30), करण ताम्रकार (24), सूरज चौधरी (32), आनंद राम (28), ऑफिर अंसारी (29), विनय ताम्रकार (25), आशीष गुप्ता (44), शिवम् राम नायक (22) और खगेश्वर प्रसाद (25) शामिल हैं। सभी जशपुर नगर के अलग-अलग मोहल्लों के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4,5 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत अपराध दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष तिवारी, उप निरीक्षक खेमराज ठाकुर सहित कई पुलिसकर्मियों की भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जुआ के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए,14 लोगों को पकड़ा है, ताश पत्ती, मोटर साइकल, मोबाइल फोन सहित जुआ फड़ से मिले 54,250 रु को जप्त किया है, जुआ के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!