


अंबिकापुर: अमेरा कोयला खदान में संदिग्ध रूप से प्रवेश कर करने वाले 7 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना लखनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 दोपहिया वाहन और 10 बोरा कोयला जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सातों आरोपी अमेरा खदान परिसर में संदिग्ध हालत में पहुंचे थे। जब खदान प्रबंधन के कर्मचारियों ने उनसे पूछताछ की तो वे विवाद करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही थाना लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली।पुलिस की मौजूदगी में भी आरोपियों ने खदान प्रबंधन के कर्मचारियों से विवाद करते हुए धमकी देना और मारपीट करने का प्रयास किया। समझाइश के बावजूद वे लगातार संज्ञेय अपराध घटित करने पर आमादा रहे। जिस पर पुलिस ने उन्हें धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा 126 व 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत इस्तगासा पेश किया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल और 10 बोरा कोयला जब्त किया है। सरगुजा पुलिस द्वारा कोयले की अवैध तस्करी पर रोक लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
1. नन्दलाल यादव (35), ग्राम गुमगुरा यादवपारा
2. गुलाब राजवाड़े (32), ग्राम गणेशपुर
3. संजय यादव (18), ग्राम जमगला
4. तेजू राजवाड़े (36), ग्राम गणेशपुर
5. सतेन्द्र कुमार (40), ग्राम मुडेसा, थाना गांधीनगर
6. प्रेम कुमार (23), ग्राम गणेशपुर
7. महेश्वर राम (25), ग्राम गणेशपुर
(सभी थाना लखनपुर क्षेत्र के निवासी)
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक निशिकांत, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, सुरजीत कोरी, आरक्षक राकेश एक्का, दाराठ राजवाड़े, जितेंद्र सांडिल्य, पैमाशी राम, श्याम सुंदर एवं जगेश्वर बघेल की अहम भूमिका रही।































