कांकेर।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। परतापुर थाना क्षेत्र के गेड़ाबेड़ा जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 लाख रुपये के इनामी माओवादी को मार गिराया।

जानकारी के अनुसार, कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में 7 सितंबर से डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान 9 सितंबर को परतापुर के गेड़ाबेड़ा पहाड़ी इलाके में जवानों का माओवादियों से सामना हुआ और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी में एक पुरुष माओवादी का शव, .303 रायफल, वॉकी-टॉकी सेट और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई। मारे गए माओवादी की पहचान पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) मिलिट्री कंपनी नंबर-5 के सदस्य मासा के रूप में हुई है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया और कहा कि विपरीत परिस्थितियों और कठिन भौगोलिक हालात के बावजूद सुरक्षा बल पूरी निष्ठा से जनता की सुरक्षा में जुटे हैं। उन्होंने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की, साथ ही चेतावनी दी कि हिंसक गतिविधियों को जारी रखने पर कड़े परिणाम भुगतने होंगे।

इस मुठभेड़ को माओवादियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और यह सुरक्षाबलों की नक्सल विरोधी रणनीति की एक और बड़ी उपलब्धि है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!