गरियाबंद: जिले के शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्षापत्थर अढगडी के घने जंगलों में देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकली हुई थी।

जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से कुछ समय तक गोलीबारी होती रही। अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर नक्सली मौके से फरार हो गए।मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान नक्सलियों के डेरा स्थल से दैनिक उपयोग की सामग्री सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया है। हालांकि इस घटना में किसी भी पक्ष के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और नक्सलियों की तलाश जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!