बीजापुर। जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीजापुर मुठभेड़ के दौरान पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है और आशंका जताई जा रही है कि इस टकराव में कुछ बड़े नक्सली नेताओं की मौत हो सकती है। हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सूत्रों के अनुसार, भैरमगढ़ के घने जंगलों में पुलिस की सर्चिंग टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इलाके में बुधवार सुबह से गोलीबारी की आवाजें सुनाई देने लगीं, जिसके बाद आसपास के गांवों में भी हलचल तेज हो गई। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि मौके पर बड़ा नक्सली दल मौजूद था, और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने उन्हें मजबूती से घेरा हुआ है। इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ उच्च श्रेणी के नक्सली मारे गए हैं।

हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन जारी है और स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही किसी भी प्रकार की जानकारी साझा की जाएगी। बीजापुर जिला लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का केंद्र रहा है, ऐसे में भैरमगढ़ क्षेत्र में चल रहा यह ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बीजापुर मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि होने का सभी को इंतज़ार है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी सतर्क कर दिया गया है। जैसे-जैसे ऑपरेशन आगे बढ़ेगा, मुठभेड़ से जुड़ी अधिक सटीक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!