अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने मनेन्द्रगढ़ रोड पर सिलसिलेवार चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गांधीनगर पुलिस की टीम ने  चोरी की घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी किया गया सामान बरामद किया। कुल मिलाकर 06 आरोपी पकड़े गए, जिनके कब्जे से कीमती सामान और नगद रुपये बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पहली घटना 31 मार्च 2025 की है, जब अज्ञात चोरों ने मेगाशॉप स्टोर का ताला तोड़कर तिजोरी में रखा 3,21,190 रुपये चोरी कर लिए थे। दूसरी घटना 6 अप्रैल 2025 की है, जिसमें मिनी शो और जरही जयपुर दुकानों का ताला तोड़कर नगद रुपये और अन्य सामान चोरी किए गए थे। तीसरी घटना 4 अप्रैल से 5 अप्रैल 2025 के बीच हुई, जिसमें सांवन क्लाथ दुकान का ताला तोड़कर नगद रुपये और कपड़े चोरी किए गए थे।पुलिस ने इन घटनाओं की गहन जांच के बाद, बिश्रामपुर से 06 संदिग्धों को पकड़ा। आरोपियों में अर्जुन देवांगन, नानू देवांगन, कार्तिक देवांगन, पुन्नू अगरिया, अमित तिर्की और चंचल देवांगन शामिल हैं। इन आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया और पुलिस के समक्ष सभी सामानों की जानकारी दी।आरोपियों से कुल 1,92,080 रुपये, तीन साड़ियां, एक लैपटॉप, चांदी के गहने, वुडन आलमारी, पलंग, कूलर, गैस सिलेंडर और 9 मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 3,55,580 रुपये है।पुलिस ने आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस सफलता में थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!