सूरजपुर। जिले की पुलिस ने बुधवार को एक विक्षिप्त बालिका को उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचाया है जिसमें पुलिस के नए बीट प्रणाली के वाटसएप ग्रुप की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर गुम इंसान की खोजबीन कर दस्तयाब करने ऑपरेशन ‘‘तलाश’’ अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है साथ ही गुम इंसानों की दस्तयाबी के लिए नए बीट प्रणाली का उपयोग भी किया जा रहा है जिसके सार्थक परिणाम भी मिल रहे है।

दरअसल, 18 जून 2025 को चौकी खड़गवां पुलिस के ग्राम गश्त के दौरान ग्राम सिंगल डोल में एक बालिका को विछिप्त अवस्था में घुमते देखा जिससे नाम पता पूछने पर किसी से बात नहीं कर रही थी जिसे महिला आरक्षक के साथ चौकी लाया गया। चौकी में बालिका को खाने-पीने की वस्तुएं व कपड़ा उपलब्ध करा उसे किसी से न डरने की बात कहते हुए हिम्मत बढ़ाया गया।

चौकी प्रभारी ने विछिप्त बालिका के परिजनों की जानकारी हासिल करने के लिए नए बीट प्रणाली के बीट प्रभारियों को सक्रिय कर लगाया और बीट वाटसएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी साझा की गई। इसके करीब 3 घंटे के बाद बीट वाटसएप ग्रुप के माध्यम से बालिका के माता-पिता के थाना पस्ता जिला बलरामपुर में होने की जानकारी मिली जिसके बाद बालिका के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें चौकी बुलाया गया। बालिका को लेने पहुंचे उसके माता-पिता के द्वारा बताया कि उसकी पुत्री 4 दिन पहले घर से निकली थी जिसकी खोजबीन में वे काफी परेशान थे। लेकिन पुलिस की तत्परता से लड़की सकुशल मिल गई। लड़की के परिजनों ने सूरजपुर पुलिस को धन्यवाद दिया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल, महिला आरक्षक सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!