

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना प्रभारी रमेश मरकाम को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पद्दोन्नत होने पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज उनके कंधे पर स्टार लगाकर उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया। स्टार लगाने उपरांत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग ने कहा कि अब आपके कंधों पर जिम्मेदारियां और बढ़ गई है। बेहतर ढंग से ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ पुलिस एवं आमजनता के बीच तालमेल बैठाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।






















