बलरामपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस की संवेदनशील पहल के तहत रविवार को बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन में पुलिस विभाग, नगर सेना और सीएएफ में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त जवानों व उनके परिवारों के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में 125 पुलिस परिवारों ने स्वास्थ्य जांच से लेकर राशन कार्ड, आधार, आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्राप्त किया।

पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम के संवेदनशीलता और निर्देश में तथा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  दीपक झा  और पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में रविवार  को ऑडिटोरियम हॉल साप्ताहिक बाज़ार बलरामपुर में  पुलिस विभाग, नगर सेना और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्ति अधिकारी कर्मचारी व पुलिस परिवार , शहीद परिवार जनों के बेसिक सुविधा जैसे स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, मानसिक रोग, स्त्री रोग , ब्लड प्रेशर , शुगर इत्यादि की जांच व छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदाय विभिन्न शासकीय महत्वपूर्ण योजना जैसे राशन कार्ड,  आयुष्मान कार्ड, लर्निंग लाइसेंस, आधार कार्ड, एचएसआरपी नंबर प्लेट इत्यादि के संबंध में संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर एक ही छत के नीचे सुविधा देने के उद्देश्य से  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के पहल पर ऑडिटोरियम भवन बलरामपुर में समस्त विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया । जिसमे  पुलिस जिला बल, सीएएफ, नगर सैनिक बल, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी -कर्मचारी व पुलिस परिवार के बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों द्वारा सर्वप्रथम रजिस्ट्रेसन कराते हुए अपनी  आवश्यकता अनुसार विभिन्न शासकीय सुविधाओं का लाभ लिया गया। जिसमे कुल 125 पुलिस परिवार द्वारा उक्त कार्यक्रम का लाभ लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपनी पत्नी के साथ उक्त शिविर का लाभ उठाने पहुचे और बीपी, शुगर का चेकअप कराया । पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि पुलिस के जवान वर्ष के 365 दिन और दिन के 24 घंटे ड्यूटी से बंधे रहते है इस बीच अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य के प्रति और परिवार के सदस्यों का राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस प्रकार का शिविर यकीनन हमारे जवानों के लिए लाभप्रद होगा । पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा इस प्रकार के शिविर आयोजित करने पर पुलिस विभाग के मुखिया पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक  का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!