

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। हाल ही में थाना पेंड्रा क्षेत्र के जैन मोहल्ला में एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से 34,500 रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन और डीएसपी निकिता मिश्रा व डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा की देखरेख में गठित टीम ने CCTV फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों की पहचान की। साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में ग्राउंड टीम ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई गांव से गिरोह के मुख्य सरगना चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट और करन साहू को गिरफ्तार किया। वहीं, 2023 में गौरेला बैंक लूट में फरार आरोपी राजू नट और सूरज द्विवेदी को भी पुलिस ने दबोच लिया।
ये सभी मुख्यत पेशेवर उठाईगिरी गिरोह के सदस्य हैं, जिनकी रिश्तेदारी और संपर्क जिला रायगढ़ के कापू और जिला जशपुर के पत्थलगांव क्षेत्र के नट गिरोह से भी हैं। गिरोह प्रायः 2 से 4 की संख्या में बैंक या मुख्य बाजार क्षेत्र के आसपास पहले रेकी करता है और फिर टारगेट पीड़ित का पीछा बैंक से ही करने लगता है। मौका पाकर ये आरोपी मोटरसाइकिल या स्कूटर की डिक्की तोड़कर नगद रकम और कीमती सामान चोरी कर लेते हैं तथा सुनियोजित तरीके से फरार हो जाते हैं। यह गिरोह मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है और लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम देता रहा है।
पुलिस ने आरोपियों से नगद रकम, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
आपराधिक रिकॉर्ड
1) चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट – थाना अमलाई का निगरानीशुदा बदमाश, 13 प्रकरण दर्ज (उठाईगिरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, डकैती की तैयारी, मारपीट)।
2) करन साहू – 05 उठाईगिरी प्रकरण दर्ज, साथ ही थाना अमलाई में 06 अन्य अपराध पंजीबद्ध।
3) राजू नट – 02 उठाईगिरी प्रकरण, 01 लूट (धारा 392 भादवि – थाना गौरेला), थाना मरवाही में बैंक उठाईगिरी प्रकरण में फरार।
4) सूरज द्विवेदी – 01 जुआ एक्ट प्रकरण, 01 लूट (धारा 392 भादवि – थाना गौरेला)।
संपूर्ण कार्रवाई में एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार के सुपरविजन में थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक सौरभ सिंह, उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, प्रधान आरक्षक संतोष बंजारे, साइबर सेल टीम के प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, इंद्रपाल आर्मो, हर्ष गहरवार, सुरेंद्र विश्वकर्मा और सन्नी कोशले, थाना पेंड्रा से प्रधान आरक्षक अरुण तिर्की व आरक्षक अशोक यादव की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने बताया कि जिला पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि बैंक या बाजार क्षेत्र में सतर्क रहें, वाहन की डिक्की या खुले स्थान पर नगद राशि और कीमती सामान न रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को दें।






















